आज आईसेक्ट प्रधान मंत्री कौशल केन्द जबलपुर में 8 मार्च को विष्व स्तर पर मनाये जाने वाले “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवतियों में स्क्लि के माघ्यम से स्वनिर्भरता एवं सशक्त महिला विकास को जोर देना था।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जबलपुर जिले की सुप्रसिद्व वक्ता एवं परामर्श दाता श्रीमति भावना जैन एवं सुश्री साक्षी जैन द्वारा सरस्वती वंदना कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र प्रबंधक श्री नितिन सेनगुप्ता जी ने की एवं अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर होने के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की महत्वत्ता बताते हुये छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अतिथि श्रीमति भावना जैन ने युवतियों को आत्मरक्षा व सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ ही स्वयं सुरक्षा करने के उपायों को बताया, वही साक्षी जैन द्वारा बेहतर कैरियर चुनने के साथ ही कार्यस्थल पर होने वाले महिला शोषण के बचाव करने एवं उसका विरोध करने पर चर्चा की, अतिथि सुश्री सोनू ठाकुर काउंसलर द्वारा युवितियों को आत्मनिर्भर होने तथा बात को कहने की कला पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में पीएमकेके पर अध्ययनरत् छात्राओं ने मिल कर अनेक प्रस्तुतियां दी जिसमे मुख्य रुप से अरुणिमा सिन्हा की संघर्ष की गाथा का वर्णन छात्रा प्रतिमा झारिया द्वारा किया गया, साथ ही अन्य कविता एवं गीत भी छात्राओं ने गाये । इस कार्यक्रम का समापन केन्द्र प्रबंधक श्री नितिन सेनगुप्ता एवं उनकी पूरी टीम द्वारा अतिथियों का आभार देकर सभी महिला प्रतिभागियों को महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ किया गया ।