जबलपुर-
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने होली के त्यौहार को लेकर आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है ।
एडवाइजरी में नागरिकों से होली के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने तथा अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखने कहा गया है । नागरिकों को ऐसे लोगों के निकट संपर्क से बचने की सलाह भी दी गई है जो अस्वस्थ हैं और जिनमें खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसी बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने कहा है कि नागरिकों को होली मिलन के दौरान साबुन और पानी से बार-बार धोना तथा हैंड सेनीटाइजर का उपयोग करना चाहिए । लोगों को खांसते समय मॅुंह को रूमाल या टिशु पेपर से ढ़ंकने जैसे श्वसन शिष्टाचार का पालन करने और अपनी आंख, नाक, मॅुंह को छूने से बचने की सलाह भी दी गई है ।
एडवाइजरी में खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण होने पर मास्क पहनने एवं तुरंत समीप के चिकित्सक से संपर्क की सलाह दी गई है । कहा गया है कि मास्क के तौर पर नागरिक दो लेयर में सूती कपड़े का रूमाल भी मुंह पर बांध सकते हैं ।
इसके साथ ही नागरिकों को सलाह दी गई है कि होली में हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें बल्कि दोनों नमस्ते, सतश्रीकाल और आदाब कहकर एक दूसरे का अभिवादन करें । केमिकलयुक्त रंगों से भी होली न खेलने की राय नागरिकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई है । इसके साथ ही बड़े पैमाने पर सभा या सम्मेलन का कम से कम आयोजन करने तथा एडवाइजरी के प्रत्येक बिन्दु को ध्यान में रखते हुए होली का त्यौहार मनाने का आग्रह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने किया है ।