होली के दिन पटना में सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के छात्रनेता कन्हैया कौशिक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पटना के शास्त्री नगर इलाके में हुई घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और अपराधियों के धरपकड़ के लिए मंगलवार रात से ही कई स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पटना के एएन कॉलेज का छात्रनेता कन्हैया कौशिक जेडीयू से जुड़ा हुआ था। वह रात आठ बजे के आसपास अपने दोस्तों से मिलने बाहर निकला था। तभी किसी बात पर बहस हो जाने से अज्ञात हमलावर ने कन्हैया और उसके एक साथी को गोली मार दी।
घायलवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कन्हैया को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दूसरे घायल की हालत स्थिर है। गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।