कैप्टन सरकार के तीन साल: मंत्रियों ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- पंजाब विकास की ओर अग्रसर - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कैप्टन सरकार के तीन साल: मंत्रियों ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- पंजाब विकास की ओर अग्रसर


 

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर दावा किया गया है कि राज्य सर्वपक्षीय विकास और प्रत्येक क्षेत्र जिसमें आर्थिक उत्थान, बुनियादी ढांचा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, सांस्कृतिक मामले शामिल हैं, तरक्की और विकास की राह पर है।
 

विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार की कारगुजारी पर तसल्ली जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, ब्रह्म मोहिंदरा, चरनजीत सिंह चन्नी और विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब जल्द ही स्थिर वित्तीय और आर्थिक दृष्टि से देश में एक अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा।

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने राज्य में आर्थिक उत्थान का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब ने अपनी आर्थिकता का पुर्नोधार किया है, क्योंकि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के घटिया वित्तीय प्रबंधों के साथ-साथ बुरी नीतियों ने राज्य को गंभीर वित्तीय संकट में डाल दिया था। उन्होंने पिछली सरकार की तरफ से 31 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ राज्य के सिर पर डालने के लिए अकाली-भाजपा सरकार की निंदा की, जिससे राज्य के सभी वित्त खतरे में पड़ गए। 


 



वित्त मंत्री ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब 6 मार्च, 2020 तक जीपीएफ एडवांस और सेवामुक्ति लाभों समेत कर्मचारियों के लाभों का कोई बकाया बाकी नहीं है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पीएसपीसीएल की कुल सब्सिडी की अदायगी 31 मार्च से पहले कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार से विरासत में मिले पावर सब्सिडी के 5500 करोड़ रुपये को घटाकर 2500 करोड़ रुपये पर लाया गया है और जो अगले साल तक क्लियर हो जायेगी।

देश में मंदी के बावजूद सरकार की आय 18 प्रतिशत हो गई है और खर्च तीन प्रतिशत हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य ने हालिया बजट में कौशल विकास के लिए 20 गुना ज्यादा बजट उपबंध किये हैं और इसके अलावा समूचे बजट का 11 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए रखा है। उन्होंने भरोसा दिया कि पंजाब के लोगों की मांगों को हमारे चुनावी घोषण पत्र के अनुसार पूरा किया जायेगा।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हुआ व्यापक सुधार: ब्रह्म मोहिंदरा
सीएलयू और ईडीयू चार्ज माफ करने और अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के अलावा विभिन्न पहलकदमियों का जिक्र करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पंजाब के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में काफी सुधार देखने को मिला है।

मोहिंद्रा ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान विकसित हुई लगभग 22,000 अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए संशोधित एकमुश्त निपटारा नीति जल्द अमल में लाई जाएगी। झुग्गी झोंपड़ी वालों को स्वामित्व और मानक सहूलियतें देने के मद्देनजर सरकार की ओर से पेश किया पंजाब स्लम डेवलपर्स प्रॉपर्टी एक्ट काफी सफल रहा और अगले दो वर्षों में हम पूरी स्थिति में और सुधार करेंगे।




 5800 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदला: सिंगला



शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के अलावा 19000 में से 5800 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में तबदील किया है। अध्यापकों के लिए ऑनलाइन तबादला नीति, सरहदी इलाकों के लिए अलग कैडर, अंग्रेजी को शिक्षा के माध्यम के तौर पर पेश करने के अलावा सीखने के स्तर में विस्तार करने के लिए ई-सामग्री विकसित की गयी हैं। 

रैशनेलाइजेशन नीति की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि इस नीति के अंतर्गत 23,156 अध्यापकों में से 14,000 की सेवाएं नियमित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल 10वीं और 12वीं के इम्तिहानों में सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों की अपेक्षा बढ़िया प्रदर्शन किया।

बुनियादी ढांचे का जिक्र करते हुए सिंगला, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि 3260 करोड़ रुपये की लागत से 29000 किलोमीटर लिंक सड़कों की मुरम्मत की जा रही है। जिन लिंक सड़कों की मरम्मत अभी बाकी है, उन्हें 2022 तक पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा 30 जून, 2020 तक 200 करोड़ रुपये से 1000 पुलों और पुलियों को अपग्रेड किया जायेगा। 

तीन वर्षों में 12 लाख नौजवानों को नौकरी दी: चन्नी
तकनीकी शिक्षा और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व मनाने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। घर-घर रोजगार स्कीम की प्राप्तियों की जानकारी देते हुए चन्नी ने कहा कि अकालियों के कार्यकाल के दौरान पैदा हुए वित्तीय संकट के बावजूद, सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से जीवित किया और लगभग 12 लाख नौजवानों को नौकरियों की सुविधा दी।

पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य में लगाए रोजगार मेलों के द्वारा लगभग 60 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियां, 7,61,000 नौजवानों को अपने निजी उद्यमों के लिए बैंकों की सुविधा के साथ 4 लाख नौकरियां प्रदान की गई। ।




उपलब्धियों के बीच जाखड़ ने अधूरे काम याद दिलाए


पंजाब सरकार के सोमवार को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने सरकार की उपलब्धियों का जोरशोर से गुणगान किया।

समारोह में उपस्थित और मंच पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ वाली कुर्सी पर बैठे पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने संबोधन में जहां किसी का नाम लिए बिना बरगाड़ी, बहिबल कलां के दोषियों और चिट्टे के कारोबारियों का जिक्र किया, वहीं पिछली अकाली-भाजपा सरकार की ओर से राज्य में निजी थर्मल प्लांटों से किए समझौतों की याद दिलाते हुए कहा कि यह पंजाब के भविष्य पर ग्रहण जैसा है।

जाखड़ ने कहा कि लोगों ने कैप्टन सरकार से जो आस लगाई थी, सरकार उस पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि तीन साल के दौरान जो काम किए गए, वह खाली खजाने के चलते संभव नहीं थे। ऐसे मुश्किल हालात में जिस तरह राज्य को उभारा गया, उसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह बधाई के पात्र हैं।

इसके साथ ही जाखड़ ने यह भी कहा कि वे अपनी सरकार का गुणगान करने के लिए या किसी के कसीदे पढ़ने के लिए खड़े नहीं हुए हैं। फिर भी, बरगाड़ी और बहिबल कलां मामलों पर कैप्टन सरकार की कार्यप्रणाली का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि लोगों ने तो नेताओं को चिह्नित किया हुआ है कि फलां बहिबल कलां का जनरल डायर है, फलां आदमी है जिसने हमारे गुरु साहिबान की बेअदबी करवाई है, फलां आदमी चिट्टा बेचने वाला मगरमच्छ है। जाखड़ ने कहा कि पकड़कर अंदर कर दो, सुबह लोग वोटों से ढोल भर देंगे।

लेकिन कैप्टन सरकार ने कानून का उल्लंघन नहीं किया और यही कैप्टन सरकार की तीन वर्षों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े बहुमत के बावजूद कैप्टन सरकार मदहोश नहीं हुई और कानून के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कैप्टन बेअदबी करने वालों को बख्शेंगे नहीं, जनरल डायर भी बचेगा नहीं और मगरमच्छ भी पकड़ा जाएगा। लेकिन यह सब कुछ कानून की प्रक्रिया के तहत होगा।

सब्सिडी नहीं सीधी बात समझाएं लोगों को
सुनील जाखड़ ने राज्य को आर्थिक मुश्किल से उभारने के लिए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को बधाई दी लेकिन साथ ही यह भी कहा कि 5500 करोड़ की बिजली सब्सिडी को घटाकर 2300 करोड़ पर लाना बड़ी अच्छी बात है लेकिन यह बात आम आदमी की समझ में नहीं आती कि सब्सिडी क्या थी, किसने दी, किसने ली। लेकिन उस दिन हर व्यक्ति सरकार के पक्ष में ताली बजाएगा जब आप यह कह देंगे कि हम बिजली का रेट 2 रुपये कम कर रहे हैं।

जाखड़ ने निजी थर्मल प्लांटों का जिक्त्रस् करते हुए कहा- %%जो लोग (अकाली-भाजपा सरकार) सरकार और जनता के लिए तीन सफेद हाथी बांध गए हैं, इन हाथियों से निपटना होगा। यह तीन प्लांट पंजाब के लिए जोंक हैं, हमारा खुन चूस रहे हैं। सिर्फ पैसे की बात नहीं है, यह पंजाब के भविष्य पर ग्रहण लगे हैं।%% उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि बिजली का मामला भी जल्द हल होगा।


Pages