कनाडा से लखनऊ आईं महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण मिले हैं। उन्हें केजीएमयू में गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। वहीं डॉक्टर के नौ रिश्तेदारों को भी निगरानी में ले लिया गया है। इलाज में लगे चिकित्साकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।
कनाडा के टोरंटो शहर में रहने वाली महिला डॉक्टर रविवार को राजधानी पहुंचीं। मंगलवार को उन्हें बुखार आया। बुधवार को वह केजीएमयू पहुंचीं। सूत्रों का दावा है कि देर रात उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
हालांकि सीएमओ ने इस संबंध में जानकारी होने से इनकार किया। केजीएमयू प्रशासन भी इस मामले में अभी चुप्पी साधे है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विकासंदू अग्रवाल ने बताया कि मरीज से संबंधित पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डी. हिमांशु ने बताया कि पति की जांच कराई गई, लेकिन उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल मरीज व उनके पति को अलग-अलग भर्ती किया गया है।