राजस्थान: दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 32 लोग घायल - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

राजस्थान: दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, 32 लोग घायल


 


राजस्थान में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। 


 

जोधपुर-जयपुर राजमार्ग पर बिनवास गांव के पास रविवार की सुबह एक ट्रक और बस में हुई भिड़ंत के बाद बस में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। जोधपुर पुलिस ने यह जानकारी दी।

जोधपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहट ने कहा, बस जोधपुर से अजमेर जा रही थी और सामने से आते हुई एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल के पास एक पुल निर्माणाधीन है।

अधिकारी ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण वाहनों को मोड़ने का इंतजाम किया था और ऐसा लगता है कि सामने से आते हुए ट्रक को देखकर बस चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। 

वहीं, अजमरे जिले में अजमेर-जयपुर हाईवे पर एक बस पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 18 लोग घायल हो गए, घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 

आदर्श नगर थाने के एसएचओ धरमवीर सिंह ने कहा कि बस अहमदाबाद से जयपुर की ओर जा रही थी जब चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह सड़क के डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई।

मृतकों की पहचान जयपुर के योगेश, अहमदाबाद के मगन भाई पटेल और महाराष्ट्र के रहने वाले बस ड्राइवर कृष्णकांत दुबे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।


Pages