सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने स्वेच्छानुदान निधि से दी 10 लाख रूपये की सहायता - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने स्वेच्छानुदान निधि से दी 10 लाख रूपये की सहायता

जबलपुर-
 प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज रविवार को ब्यौहारबाग स्थित अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कमजोर वर्ग के 265 लोगों का 10 लाख 45 हजार रूपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये । श्री घनघोरिया ने यह राशि अपनी स्वेच्छानुदान निधि से प्रदान की है ।  कार्यक्रम में बड़ा मल्हेरा के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, मुरलीधर राय, मतीन अंसारी, राजू लईक भी मौजूद थे । 


Pages