शादी के अगले ही दिन दुल्हन को हेरोइन की तलब लग गई तो वह आपे से बाहर हो गई और उसने ससुराल में खलबली मचा दी। मामला पंजाब के फिरोजपुर का है। ममदोट में एक दिन पहले शादी करके आई दुल्हन ने नशे की तलब लगने से ससुराल वालों से हेरोइन की मांग की। दुल्हन की इस मांग को सुनकर ससुराल वाले हैरान रह गए।
हेरोइन नहीं मिलने पर दुल्हन ने चूड़ा उतारकर फेंक दिया। ससुराल वाले किसी तरह उसे जिले के एक नशा छुड़ाओ सेंटर में लेकर पहुंचे और दवा देकर शांत किया। सूत्रों के मुताबिक, जिले के एक नशा छुड़ाओ सेंटर में ससुराल पक्ष के लोग सोमवार को 21 वर्षीय दुल्हन को लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुल्हन नशे की आदी थी। रात के समय अचानक दुल्हन को हेरोइन की तलब उठी।
उससे हेरोइन के बिना रहा नहीं जा रहा था। उसने पति से हेरोइन की मांग की। हेरोइन नहीं मिलने पर दुल्हन ने हंगामा मचा दिया। रात के समय सास और ससुर किसी तरह दुल्हन को लेकर नशा छुड़ाओ सेंटर पहुंचे। दुल्हन को दवा देकर शांत किया गया और उसकी काउंसिलिंग की गई। पता चला कि दुल्हन दो साल से नशा कर रही थी। डॉक्टर ने दवा देकर दुल्हन को घर भेज दिया।