एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आज खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच पर बारिश का साया पूरी तरह से छा गया है। टॉस के ठीक पहले बारिश बारिश बढ़ गई है जिसके चलते मैदान पर कवर लगाए गए हैं। इसके अलावा मैदान में अभ्यास कर रही भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी पैवेलियन लौट गईं हैं। वहीं मैदान में पहुंचे दर्शक भी बारिश के बीच छाता निकालने के लिए मजबूर हुए। मैच शुरू होने में कम ही समय शेष बचा है, लेकिन अभी भी मैदान में दर्शकों की संख्या बहुत कम है।
मैच से पहले एचपीसीए प्रबंधन ने आज सभी विधि-विधानों के साथ अराध्य देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना की। कन्याओं का भी पूजन किया गया। बीते दिन एचपीसीए प्रबंधन ने खनियारा स्थित माता कोटाक्षणी देवी के मंदिर में भी पूजा अचर्ना की थी। वहीं इंद्रुनाग के ही थातरी स्थित मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर मौसम साफ रहने की मन्नत मांगी गई थी।