जबलपुर-
जिले के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की औपचारिक पहचान हेतु 5 सितम्बर से 14 सितम्बर तक विकासखंडवार चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संबंधित विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक इन शिविरों के नोडल अधिकारी होंगे।
विकासखंड पनागर के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में औपचारिक पहचान चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर 5 सितम्बर को, विकासखंड मझौली के शासकीय कन्या मा.शाला. में 6 सितम्बर को, कुंडम के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में 7 सितम्बर को, सिहोरा के शासकीय मा. शाला में 8 सितम्बर को, शहपुरा विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. बालक शाला में 9 सितम्बर को शिविर लगेगा।
जबकि विकासखंड पाटन के नगर पालिका सभाकक्ष में 10 सितम्बर को, जबलपुर ग्रामीण के शासकीय एकीकृत उ.मा.वि. सालीवाड़ा गौर में 12 सितम्बर को, जबलपुर नगर दो का शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. पंडित लज्जाशंकर झा मॉडल हाई स्कूल में 13 सितम्बर को और जबलपुर नगर एक का शिविर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. पं. लज्जा शंकर झा मॉडल स्कूल में ही 14 सितम्बर को लगेगा। सभी शिविर प्रात: 10.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होंगे।
