ऑक्सीजन प्लांटेशन के अंतर्गत अमरपुर चौकी में छायादार पौधे लगाकर पौधा रोपण किया गया - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

ऑक्सीजन प्लांटेशन के अंतर्गत अमरपुर चौकी में छायादार पौधे लगाकर पौधा रोपण किया गया



 

उमरिया। जिले के इन्दवार थाना के अमरपुर चौकी में अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान एवं स्टाफ की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांटेशन के अंतर्गत पौधे पौधारोपण किया गया ।अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान द्वारा कहा गया कि पेड़-पौधों के बिना मनुष्य जीवन संभव नहीं। पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होने के साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। इसके बिना कोई भी अपने जीवन की संभावना नहीं कर सकता है। इसलिए लोगों को पेड़-पौधों को लगाने के लिए आगे आना चाहिए, लेकिन वर्तमान में लोग अपने भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए जंगल काटकर इस धरती को पेड़ विहीन बना रहे हैं। प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कदापि गलत नहीं होगा। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है उपस्थित रहे वॉलिंटियर अजय बर्मन विभास दहिया, पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Pages