लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारी को 15 दिन के भीतर समक्ष में उप‍स्थित होकर पक्ष रखने के निर्देश एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारी को 15 दिन के भीतर समक्ष में उप‍स्थित होकर पक्ष रखने के निर्देश एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी

जबलपुर-

शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर से लंबे समय से बिना सूचना दिये अनुपस्थित भृत्‍य अनिल कुमार विश्‍वकर्मा को संस्‍था प्राचार्य ने अंतिम अवसर देते हुये 15 दिन के भीतर समक्ष में उपस्थि‍त होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये हैं।

प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला के मुताबिक कार्यालय में भृत्‍य के पद पर कार्यरत कर्मचारी अनिल कुमार विश्‍वकर्मा 19 सितम्‍बर 2022 से लगातार बिना सूचना दिये अनुपस्थित हैं। इस‍के लिये श्री विश्‍वकर्मा को कार्यालय द्वारा चार बार 26 सितम्‍बर, 17 अक्‍टूबर, 24 जनवरी एवं 19 अप्रैल को उनके निवास सरौली, मझगंवा, तहसील सिहोरा स्थित निवास के पते पर कारण बताओ नोटिस रजिस्‍टर्ड डाक से प्रेषित किये गये थे। इन कारण बताओ नोटिस का जवाब उनके द्वारा आज तक नहीं दिया गया और न ही अनुपस्थिति संबंधी कोई सूचना प्रस्‍तुत की गई।

प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ने बताया कि श्री विश्‍वकर्मा को अंतिम अवसर दिया गया है और उन्‍हें पन्‍द्रह दिन के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये गये है। यदि इस समयावधि के भीतर श्री विश्‍वकर्मा अपना पक्ष नहीं रखते है तो उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्‍तावित की जायेगी।

Pages