प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण राज कुमार ग्राम पंचायत कोयलारी के लिए बनी वरदान
उमरिया 30 जून- जिला प्रशासन द्वारा लगातार मध्यप्रदेश शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ
पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ दिलाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम
पंचायत कोयलारी निवासी राम कुमार के चेहरे पर भी पक्का आवास पाने से खुषी की मुस्कान का
एहसास सहज ही लगाया जा सकता है। बरसात मे छत टपकने का अब डर नही है।
हितग्राही राम कुमार पिता ज्ञानी यादव ग्राम कोलयारी ने बताया कि मन में सपना था कि मेरा
भी पक्का आवास बन सके। कच्चे आवास मे रहना बरसात के दिनों मे मुष्किल हो जाती थी, कई बार
तो रतजगा करना पड़ता था।
उन्होने बताया कि एक दिन उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा पीएम आवास योजना (ग्रामीण क्षेत्र) के बारे में
विस्तृत जानकारी दी गई और कहा कि आप पीएम आवास योजना हेतु पात्र है। उन्होंने मुझे पीएम
आवास योजना का लाभ लेने हेतु कहा। फिर मैने प्रधानमंत्री आवास हेतु आवेदन किया और प्रथम एवं
द्वितीय किश्तों में मुझे पैसा प्राप्त हुआ। जिससे मेरा मकान अब पूर्ण हो चुका है ।
MAGGI 2-minute Instant Noodles, 840g (12 pouches x 70g each), Masala Noodles with Goodness of Iron, Made with Choicest Quality Spices, Favourite Masala Taste
मेरा पक्के मकान का सपना पूरा हुआ इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान, जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति
मजबूत न होने के बाद भी शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजना पीएम आवास के तहत मेरा पक्के
मकान का सपना साकार हुआ है।

