जबलपुर-
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज शाम जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये है। श्री सुमन ने बैठक में तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चल रही प्रशासनिक तैयारियों का ब्यौरा भी लिया।
बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं श्रीमती विमलेश सिंह तथा शहर के तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मौजूद थे। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एंव तहसीलदार व्हीसी के माध्यम से इस बैठक से जुड़े थे।
कलेक्टर श्री सुमन ने नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन में लंबित प्रकरणों में कमी लाने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों का निर्धारित दिनों पर आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होनें राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पटवारियों के कामकाज की भी नियमित मॉनीटरिंग करें तथा काम नहीं करने वालों पर कार्यवाही करें। श्री सुमन ने राजस्व अधिकारियों को भी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में ढिलाई बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होनें कहा कि ऐसे राजस्व अधिकारियों जिनका परफार्मेंस ठीक नहीं होगा उन्हें फील्ड से हटाकर मुख्यालय में पदस्थ कर दिया जायेगा।
आवेदक की संतुष्टि के साथ करें सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की हिदायत भी दी। शिकायतों का निराकरण आवेदक की संतुष्टि के साथ ही किया जाये। उन्होनें कहा कि राजस्व अधिकारियों को लेवल-वन पर ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करना होगा। उन्होनें सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में खराब परफार्मेंस वाले राजस्व अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी बैठक में दी।
श्री सुमन ने जबलपुर और कुंडम जनपद पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त समस्याओं का संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि उन्हें शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी नजर रखनी होगी।
सेक्टर गठन के प्रस्तावों की समीक्षा की
कलेक्टर ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होनें राजस्व अधिकारियों द्वारा सेक्टर निर्धारण के भेजे गये प्रारंभिक प्रस्तावों पर चर्चा करते हुये एक बार पुन: फील्ड विजिट कर इसे अंतिम रूप देने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने कहा कि सेक्टर का निर्धारण इस तरह किया जाये कि मतदान केन्द्र की एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन तक पहुंचने ज्यादा दूरी तय न करना पड़े और ज्यादा समय भी न लगे। उन्होनें मतदान केन्द्रों में युक्तयुक्तिकरण के भेजे गये प्रस्तावों को ध्यान में रखकर भी सेक्टरों के निर्धारण की जरूरत बताई।