उमरिया । डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाए जाने के संबंध में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जुलाई 2023 के अंतिम सप्ताह 25 से 31 जुलाई तक में डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया है . प्रथम दिवस में प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा जिसका वेबकास्ट जिला स्तरीय कार्यक्रम में होगा , साथ ही अन्यज दिवसों में विभिन्न तकनीकी विषयों पर भारत सरकार के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से बहुउपयोगी जानकारियां प्रदाय की जाएगी । डिजिटल इंडिया के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय समिति गठित की गई है । समिति की अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया होगी । कलेक्टर ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि डिजिटल इंडिया सप्ताह में सौपे गये दायित्व को प्राथमिकता के साथ निर्वहन करें और कार्यक्रम की सफल बनाए.