गोटेगांव ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जन्मशताब्दी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा





गोटेगांव आज परमहंसी गंगा आश्रम मेंब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के १०० वे

वर्धापन दिवस, को जनशताब्दी महोत्सव के रूप में धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ संपन्न किया जाएगा,जिसके तहत, परम पूज्यजगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के, सानिध्य में सर्वप्रथम सुबह 7:00 पर, परमहंसी क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजन अर्चन संपन्न किया जाएगा, उसके पश्चातसुबह 7:30 बजे कामेश्वर महादेव मंदिर में पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य जी के द्वारा पूजन आरती की जाएगी सुबह 8:00 बजे भगवती कामेश्वरी नित्य पूजन 64 योगिनी पूजन, सहस्त्र अर्चन एवं आरती की जाएगी, सुबह 9:00 बजेसमाधि मंदिर मैं षोडशोपचार , पूजन अष्टोत्तर नामार्चन, एवं आरती की जाएगी दोपहर 1:00 बजे ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जी,  की विशाल रथ यात्रा समाधि स्थल से पंडाल तक जाएगी,वही  परमहंसी गंगा आश्रम चौराहे पर ध्वजारोहण पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के द्वारा किया जाएगा दोपहर 3:00 बजेमंच पर जगतगुरु स्मृति संध्या कार्यक्रम 14 दिवसीय शताब्दी कार्यक्रमों का आरंभ किया जाएगा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर  दराज क्षेत्रों से संत जन पधार रहे हैंवही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में, प्रतिष्ठित लोगोंएवं नेताओं का शुभ आगमन होगा , समस्त धर्म प्रेमी जनता से आग्रह है कि, परम पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन के साथ-साथ अन्य संतों के भी दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाये वही  ब्रह्मलीन  शंकराचार्य जी की शोभायात्रा में,  अधिक से अधिक संख्या में अपने इष्ट मित्रों के साथ पहुंचकर, शोभा यात्रा में सम्मिलित हो


नरसिंहपुर मंगलम के नाम से नरसिंहपुर जिले की मंगल कामना के साथ, पूज्य महाराज श्री की जन्म जयंती महोत्सव प्रारंभ होगी जिसके तहत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों मेंपूज्य महाराज श्रीके तेल चित्र का पूजन अर्चन होगाएवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा

No comments:

Ad Home

Powered by Blogger.