विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से निर्वाचन अभ्यर्थियों तथा उनके अभिकर्ताओं को अवगत कराया गया




उमरिया ।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर की 3 दिसंबर को पालीटेक्निक उमरिया में प्रातः 8 बजे से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। आपने कहा कि मतगणना का कार्य पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष भाव से करानें की व्यंवस्था की गई है। सभी अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता भी मतगणना संबंधी निर्देशों का अध्ययन कर लें तथा मतगणना के दौरान निर्देशों का पालन स्वयं सुनिश्चित करें तथा मतगणना कर्मियों से भी सुनिश्चित कराएं। आपनें बताया कि मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग व्दारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न होगा । दोनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबिले लगाई जाएगी। एक टेबल पर अभ्यर्थी या उनके एजेंट तथा माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे । आपने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने मतगणना अभिकर्ताओ की सूची तथा उनके फोटो संबंधित रिटर्निग आफीसर को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके प्रवेश पत्र बनाएं जा सके । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, रिटर्निग आफीसर बांधवगढ अमित सिंह, रिटर्निग आफीसर मानपुर कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निग आफीसर तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे । 

No comments:

Ad Home

Powered by Blogger.