जबलपुर -
जिला प्रशासन द्वारा संचालित कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को मॉडल स्कूल में लगाई क्लास में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग आशीष दीक्षित ने एमपी पीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को भारतीय संविधान एवं राज व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए । श्री दीक्षित ने संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकार,नीति निर्देशक तत्व के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर लेखन का अभ्यास भी कराया।
आज की कक्षा में श्री गिरीश मेराल द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्लास ली गई। जिसमें प्रथम पंच वर्षीय योजना से लेकर वर्तमान तक की योजनाओं की जानकारी दी गई