देहरादूनः एफआरआई के पास तेज रफ्तार बस ने तीन बच्चों को रौंदा, दून अस्पताल रेफर - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

देहरादूनः एफआरआई के पास तेज रफ्तार बस ने तीन बच्चों को रौंदा, दून अस्पताल रेफर


देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने तीन साइकिल सवार बच्चों को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह हुआ।


 

उक्त बस विकास नगर जा रही थी। हादसे के बाद से चालक फरार है। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल बच्चों को प्रेमनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से बस का मालिक उन बच्चों को दून अस्पताल ले गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। पुलिस बस चालक की तलाश में जुट गई है।

हादसे में ग्राम प्रधान के पति की मौत

वहीं रविवार को पिथौरागढ़ में सैपाटा-खनपर सड़क पर एक पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में खनपर की प्रधान सपना देवी के पति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। 

कैंटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त तीन घायल

अस्कोट हेल्पिया के पास शनिवार रात एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में चालक और परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल चंद्रशेखर भट्ट, प्रकाश सिंह ऐरी निवासी मड़मानले और धन बहादुर को खाई से बाहर निकाल108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट पहुंचाया गया है।


Pages