कोरोनाः संक्रमित या जांच करा रहे नौकरीपेशा लोगों को 14 दिन का अवकाश देगी दिल्ली सरकार - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कोरोनाः संक्रमित या जांच करा रहे नौकरीपेशा लोगों को 14 दिन का अवकाश देगी दिल्ली सरकार


कोरोना वायरस को लेकर रविवार को दिल्ली सरकार की टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में अहम निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि इसको लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, अभी संक्रमण फैला नहीं है।


 

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 25 अस्पताल में संक्रमण के शिकार लोगों को बेहतर उपचार देने की सुविधा उपलब्ध कराई है।  इनमें 6 प्राइवेट अस्पताल के वार्ड शामिल हैं। अस्पतालों में 164 बेड सुरक्षित किए गए हैं। इन सभी अस्पतालों में नमूना संग्रह करने की व्यवस्था भी की जा रही है। 


अभी तक दिल्ली में 3 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। एक की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई उनमें पहला व्यक्ति 105 लोगों के संपर्क में था, जबकि दूसरा व्यक्ति 168 और तीसरा 14 लोगों के संपर्क में था। सभी का सैंपल लेकर जांच की जा रही है। 


दिल्ली सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि कोई संक्रमित है या उसकी जांच चल रही है तो सभी नौकरीपेशा लोगों को 14 दिन की पेड लीव दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी, मेट्रो समेत तमाम अस्पतालों को कीटाणु मुक्त बनाए रखने के लिए नियमित सफाई के आदेश दिए गए हैं।


एयरपोर्ट पर 40 डॉक्टरों की टीम तैनात



मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एयरपोर्ट पर 40 डॉक्टरों की टीम लगाई है। अभी तक 1 लाख 40 हजार 603 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उनको सर्विलांस पर रखा गया है। उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। 14 दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि यदि किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं तो अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है। अस्पताल में जाकर किसी तरह का रिस्क न लिया जाए। सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ बैठक कर अगली रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही लोगों के विदेश आने-जाने पर पाबंदी की मांग की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 011-23978046, 011-22307145, 011-22300012, 011-22300036 जारी किया है। किसी तरह का लक्षण पाए जाने पर इन नंबरों पर फोन किया जा सकता है। डॉक्टरों की टीम वहां पहुंचकर जांच करेगी।

मास्क और सैनिटाइजर की आवश्यकता नहीं : डॉक्टर
दिल्ली सरकार की डॉक्टरों की टीम ने साफ किया है कि स्वस्थ्य लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर की जरूरत नहीं है। इसकी जगह साबुन से बार-बार हाथ धोएं। दिन में कई बार हाथ धोने से यह संक्रमण नहीं फैलता है। मास्क व सैनिटाइजर की बढ़ी कीमत पर सरकार एक्शन लेगी।



Pages