उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार की सुबह अचानक धुंध छा गई, इस वजह से शहर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। धुंध ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया। लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वाहन चालकों को दिन में अपने वाहनों की लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम का बदलाव दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार को सुबह और शाम में जमकर बारिश हुई। शनिवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे। रविवार सुबह में तो गाजियाबाद के कई इलाकों में धुंध छा गई।
अचानक हुई धुंध के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया, चालकों को दिन में हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा।