कोरोना से सुस्त हो गया दिल्ली का बाजार, भीड़ तो हैं पर नहीं हैं खरीदार - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कोरोना से सुस्त हो गया दिल्ली का बाजार, भीड़ तो हैं पर नहीं हैं खरीदार

 



कोरोना वायरस ने दिल्ली के बाजारों की रौनक छीन ली है। एक ओर जहां सदर बाजार सूना है वहीं, गाजीपुर मंडी से भी ग्राहक नदारद हो गए हैं। सबसे अधिक मंदी की मार पोल्ट्री उद्योग पर पड़ी है।


 

लोगों ने चिकन और अंडे से दूरी बना ली है। ऐसे में भाव अचानक गिर गया है। व्यापारियों का अनुमान है कि सदर बाजार में रोजाना करीब 200 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हो रहा है, जबकि पोल्ट्री उद्योग में भी जबरदस्त गिरावट है।

होली उत्सव पर नफा कमाने के लिए एशिया के सबसे बड़े बाजार सदर में इस त्योहार से जुड़ा चीन का माल अटा पड़ा है, लेकिन खरीदार गायब है। कोरोना वायरस की दहशत के चलते लोग चीन का सामान खरीदने से डर रहे हैं। करीब 100 करोड़ रुपये का होली का माल मंदी की मार झेल रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने से पहले माल आ गया था, लेकिन लोग इतने भयभीत हैं कि रंग-पिचकारी तक नहीं खरीद रहे हैं। दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बावेजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी व्यापारियों ने चीन से 100 करोड़ रुपये का माल त्योहार को देखकर आयात किया है। इसमें रंग, पिचकारी, स्प्रे व होली से जुड़े अन्य सामान शामिल हैं। उत्तर भारत में सदर पहुंचकर खरीदार करने वाले गायब है। भीड़ तो सदर बाजार में है, लेकिन लोग होली के सामान से बच रहे हैं।

उधर, गाजीपुर मंडी के सलीम का कहना है कि पोल्ट्री फार्म प्रोडक्ट से लोगों ने दूरी बना ली है। चिकन तो मंडी पहुंच रहा है, लेकिन खाने वालों की कमी है। ऐसे में चिकन का रेट 180 रुपये प्रति किलो से घटकर 90 रुपये तक गिर गया है। मजबूरी यह है कि पोल्ट्री वाले चिकन को ज्यादा दिन तक नहीं रख सकते हैं। मजबूरन, भाव कम कर बेचना पड़ रहा है।


Pages