हरियाणा सीएम बोले- घबराएं नहीं किसान, हर प्रभावित को देंगे मुआवजा, शुरू की कई परियोजनाएं - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

हरियाणा सीएम बोले- घबराएं नहीं किसान, हर प्रभावित को देंगे मुआवजा, शुरू की कई परियोजनाएं


 


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि ओलावृष्टि एवं भारी बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिन किसानों ने फसलों का बीमा कराया है, उन्हें मुआवजा बीमा कंपनियों से दिलाया जाएगा। जिन किसानों का बीमा नहीं है उनको सरकार मुआवजा देगी। विशेष गिरदावरी के आदेश सरकार पहले ही दे चुकी है।


 

रविवार को खारियां गांव में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने प्रगति रैली का आयोजन किया। इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। बिजली मंत्री द्वारा रानियां हलके के विकास के लिए रखी गई सभी मांगों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी मांगों के पूरा करने में 215 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खारियां गांव की लड़कियों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे सिरसा में पिछले पांच वर्ष में हर विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन बार आए और सिरसा के विकास के लिए योजनाओं को लागू किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हमारे खजाने की चॉबी दूसरे के पास थी।

हमें नहीं पता था कि खजाने में क्या आ रहा है, क्या जा रहा है। लेकिन अबकी बार खजाने की चॉबी मेरे पास है। खजाना भरपूर है किसी भी प्रकार से विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा अभी हाल ही में सभी विधायकों और जन प्रतिनिधियों की सलाह द्वारा तैयार किए गए बजट को बेहतरीन बताते हुए विपक्ष के पास भी इस बजट की आलोचना करने का कोई मुद्दा नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में छह करम के ऊपर रास्तों को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाने की घोषणा की और कहा कि हरियाणा में लोक निर्माण विभाग 1500 किलोमीटर ऐसी सड़कों का निर्माण करेगा। इसके अलावा पांच करम की छोटी सड़कों को मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा जो 1300 किलोमीटर लंबी है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी और सब्जी मंडियों के निर्माण में भी योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार प्राइवेट मंडियां स्थापित करने की भी मंजूरी देगी जिससे किसान को अपने आसपास फसल बेचने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और देश के प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत 2024 तक हर रसोई को नल से जल उपलब्ध करवाने का वायदा किया है। हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत 2022 तक हर घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाएगी।



रणजीत सिंह के साथ खड़े हैं


इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि रैली स्थल पर जितनी जनता है, इनके चेहरे देखकर आप जो देना चाहें दे सकते हैं। इसके बाद सीएम ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा में दो सीटें कांग्रेस को मिली हैं। लेकिन हमें नहीं मिली तो बाकी तीन को भी हम अपना मानते हैं। वे रणजीत सिंह के साथ खड़े हैं। आज ये हमारे हैं और हम इनके हैं।

रैली में सीएम ने ठेठ बागड़ी भाषा में लोगों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि 2016 में सफेद मक्खी से उनकी नरमे की खराब फसल का मुआवजा मिला है के नहीं। उन्होंने कहा कि पर्ची-खर्ची के सिस्टम को खत्म करके मेरिट के आधार पर आपके बच्चों का नौकरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य के लिए प्रदेश सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह ने जो मांगे दी हैं वे सभी मंजूर करते हैं।

सीएम ने कहा कि सरकार ने उज्जवला योजना के तहत हर घर में सिलिंडर दिया है। यदि किसी बहन को 48 घंटे के अंदर सिलिंडर न मिले तो डीसी के घर से उठा लेना। लेकिन फिर भी न मिले तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह के घर से उठा लेना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रणजीत सिंह ने अपने बेटे की शादी में मुझे शामिल होने का न्योता दिया था। अब ये हमारे समधी हो गए हैं। इसलिए रिश्तेदारी की दृष्टि से मैं ध्यान रखूंगा, अगली बार जब आएंगे तो लंबी लिस्ट लेकर जाएंगे।



कांग्रेस में जो 50 साल में नहीं मिला, बीजेपी ने तीन महीने में ही दिया


प्रगति रैली में प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा रिश्तेदारी में उनके समधी हैं। रणजीत सिंह ने कहा कि उनके पिता ने अपनी राजनीति कांग्रेस से शुरू की और बगावत करके अलग पार्टी बनाई। मैने 50 साल कांग्रेस में रहा, लेकिन कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया। भाजपा ने उसे तीन महीने में सम्मान दिया। रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां विधानसभा हल्के की रैली में बैठे सारे नामधारी सिख कभी कांग्रेसी थे। लेकिन आज वे उनके साथ भाजपा में हैं।

इन्होंने मुझे 20 हजार वोटों से जिताकर विधानसभा में भेजा है, प्रदेश में कांग्रेस खत्म है। उन्होंने कहा कि परिणाम आने से पूर्व ही मुझे मुख्यमंत्री ने कह दिया था कि आपकी जीत पक्की है, जब स्वयं मुख्यमंत्री ने यह बात कही तो मैंने भी उन्हें बिना शर्त ही समर्थन करने की घोषणा कर दी थी। मैं स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का पुत्र हूं, जो जबान दी है उस पर खरा उतरूंगा। अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही आगे बढू़ंगा।

डार्क जोन को खत्म करने का बनेगा कानून
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सिरसा जिला में डार्क जोन की बड़ी समस्या है। इसलिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में डार्क जोन को खत्म करने का कानून बनाया जाएगा, इससे सिरसा जिलावासियों सहित हरियाणा के अनेक किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हीन चार महीने में सरकार नया कानून बनाएगी। प्रगति रैली में सांसद संजय भाटिया, विधायक जोगी राम सिहाग, विधायक विनोद भ्याना, विधायक लक्ष्मण नापा, विधायक दूड़ा राम, जिला अध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, पवन बेनीवाल, आदित्य चौटाला, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, श्रीनिवास गोयल, महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, उपस्थित थे।



50 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को खारियां गांव में बिजली मंत्री रणजीत सिंह द्वारा आयोजित प्रगति रैली में 50 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही रानियां विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 215 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा की धरती को किसान और वीरों की धरती बताते हुए यहां के जवानों और किसानों का देश के लिए योगदान को याद दिलाते हुए कहा कि हरियाणा वीर भूमि है। उन्होंने कहा कि कभी हरियाणा लिंगानुपात में बदनाम था। एक हजार लड़कों पर 830 लड़कियां होती थी। लेकिन पांच साल में हरियाणा में अब परिवर्तन आया है। लिंगानुपात में एक हजार लड़कों पर 923 लड़कियां हैं। यह हरियाणा में अब परिवर्तन दिखाता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रगति रैली इस बात का सूचक है कि हमारी सरकार द्वारा करवाए गए प्रगति और विकास को हम जनता के बीच लेकर आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की नियत साफ है। उन्होंने कहा कि चौ. छोटू राम जैसे किसान नेता इस धरती से पैदा हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक राशि का लाभ देते हुए वन रैंक-वन पेंशन के मुद्दे को हल किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के जवानों के लिए जहां अत्याधुनिक हथियार खरीदे हैं वहीं उनकी सुरक्षा के लिए एक लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पूर्व की सरकारों ने 20 साल में फौज के लिए किसी भी प्रकार की खरीद नहीं की और जहां खरीद की गई वहां उनमें जम कर घोटाले किए। उन्होंने कहा कि प्रगति यह दर्शा रही है कि मोदी सरकार ने वायु सेना में 26 राफेल जहाज, 28 अपाचे हेलीकॉपटर, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल सहित जवानों को पांच लाख अत्याधुनिक राइफल खरीद कर दी है, जिससे हमारी सैन्य शक्ति मजबूती आई है।



आयुष्मान भारत योजना को दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवर


जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को उनके खाते में छह हजार रुपये सालाना दिए गए हैं। आयुष्मान भारत योजना को दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवर बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को लाभ से जोड़ा गया है। एक साल में 90 लाख मरीजों को 12 हजार करोड़ रुपये का इलाज मुहैया करवाया गया है। उज्ज्वला योजना महिला को गैस कनेक्शन देना ही नहीं है वह उनके सम्मान का बड़ा प्रतीक है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने और उसमें सिरसा को शामिल करने को भी अभूतपूर्व बताया और कहा कि विकास पैसे से नहीं बल्कि साफ नीयत से होता है। उन्होंने कहा कि हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक राजकीय कॉलेज, नहरी खालों को पक्का करने की सीमा 24 फिट से 40 फिट बढ़ाने, मनेठी में एम्स जैसे अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाने और झज्जर में देश में सबसे बड़े 700 बेड के कैंसर संस्थान का निर्माण यह बता रहा है कि हरियाणा में बिना भेदभाव के विकास किए गए हैं।

जेपी नड्डा ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को बड़े दिल का नेता बताते हुए कहा कि जैसा इनके बारे में सुना था उनसे कहीं अच्छे इंसान हैं।



इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को सिरसा के गांव खारियां की प्रगति रैली स्थल पर 50 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ 41 लाख रुपये के तीन विकास कार्यों का उद्घाटन और 40 करोड़ 5 लाख रुपये की चार विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 356.98 लाख रुपये की लागत से गांव गंगा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री 360 लाख रुपये की लागत से गांव भावदीन में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी तथा 325 लाख रुपये की लागत से बने फेसिलिटेंशन सेंटर का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने 2373.75 लाख रुपये की लागत से मुख्य जलघर तक पाइप लाइन और लघु सचिवालय के जलघर के नवीनीकरण, 873.89 लाख रुपये की लागत से रानियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी कॉलोनी का निर्माण, 360 लाख रुपये की लागत से गांव कागदाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण और 397.36 लाख रुपये की लागत से गांव डिंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।


Pages