इल्तिजा ने कहा, महिलाओं के नाम पर तमाशेबाजी बंद करे सरकार - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

इल्तिजा ने कहा, महिलाओं के नाम पर तमाशेबाजी बंद करे सरकार


पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी को बंद करे। महिलाएं ही हैं जिनसे सरकार सबसे ज्यादा डरती है। 


 

इल्तिजा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में ली गईं अपनी मां का ट्विटर अकाउंट चला रही हैं। इल्तिजा ने यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपने के प्रधानमंत्री के एलान के बाद की है। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी बंद कीजिए। सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। 

बहादुर महिला पत्रकारों को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। सरकार शाहीन बाग में बैठीं दादियों से डरी हुई है। नारी शक्ति की बातें करने वाले असल में महिलाओं से ही सबसे अधिक डरे हुए हैं।


Pages