लुधियानाः टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर घुसे दमकल कर्मचारी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

लुधियानाः टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर घुसे दमकल कर्मचारी


 


पंजाब के लुधियाना में सोमवार सुबह चंडीगढ़ रोड पर स्थित टैक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सुबह जैसे ही मुलाजिम फैक्ट्री में आए तो उन्होंने गोदाम से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और मालिक को भी फोन किया। मालिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर बिग्रेड को आग लगने की जानकारी दी।


 

इस बीच लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल विभाग की चार गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन उन्हें बिल्डिंग की दीवारें तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। तब तक सामान जलकर खाक हो चुका था। हालांकि आग लगने के कारणों और नुकसान का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है।


Pages