प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई बैठक जारी है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और नगरीय विकास मंत्री आशुतोष टंडन शामिल हुए हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी बैठक में मौजूद हैं। प्रदेश में अब तक 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की पहचान हो चुकी है। जबकि सैकड़ों मरीज निगरानी में है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों की बैठक बुलाई है। जिसमें कई बड़े फैसले होने की संभावना है। स्कूल-कॉलेज बंद करने को लेकर भी फैसला संभव है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा हो रही है। साथ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किए जाएंगे आरोग्य मित्र : योगी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक आरोग्य मित्र तैनात किए जाएंगे। आरोग्य मित्र लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री लोक भवन में बृहस्पतिवार को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और श्रम एवं सेवा योजन विभाग की ओर से आयोजित ‘कौशल सतरंग’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।