पैसेंजर गाड़ियों की खुदरा बिक्री 1.17 फीसदी घटी, लेकिन अन्य श्रेणियों में हुआ सुधार: FADA की रिपोर्ट - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

पैसेंजर गाड़ियों की खुदरा बिक्री 1.17 फीसदी घटी, लेकिन अन्य श्रेणियों में हुआ सुधार: FADA की रिपोर्ट


 


पैसेंजर वाहनों की बिक्री घटी


 

फाडा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गाड़ियों के पंजीकरण के आधार पर पैसेंजर गाड़ियों की खुदरा बिक्री फरवरी में 2,26,271 यूनिट्स हो गई हैं। जबकि पिछले साल फरवरी में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 2,28,959 यूनिट्स थी। 



 


दोपहिया वाहनों की सेल्स बढ़ी
टू-व्हीलर गाड़ियों के श्रेणी की बात करें तो इस साल फरवरी में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 12,85,398 यूनिट्स रही। वहीं बीते साल इसी अवधि में 12,66,163 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी फरवरी 2019 के मुकाबले फरवरी 2020 में 1.52 फीसदी बिक्री बढ़ी है। 



 


कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री बढ़ी
फाडा ने बताया कि इस दौरान कमर्शियल व्हीकल्स (वाणिज्यिक वाहनों) की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2019 में 82,129 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि फरवरी 2020 में 92,805 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस श्रेणी में 13 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 



 


तिपहिया गाड़ियों की बिक्री में इजाफा
थ्री-व्हीलर श्रेणी की गाड़ियों की बात करें तो तिपहिया वाहनों की बिक्री में 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। फरवरी 2020 में 65,752 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं बीते साल फरवरी में 54,474 यूनिट्स बेची गई थी। इस श्रेणी में 20.7 फीसद का इजाफा हुआ है। ट्रैक्टर की बिक्री में 13.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।



 


कुल बिक्री बढ़ी
सभी श्रेणियों में कुल वाहनों की बिक्री फरवरी 2020 में 17,11,711 इकाई रही, जबकि फरवरी 2019 में इसी अवधि में 16,68,268 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जो कि 2.60 फीसद ज्यादा है। 



 


फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज ने कहा कि फरवरी का महीना ज्यादातर श्रेणियों के लिए सकारात्मक रहा है, क्योंकि ऑटो डीलर अपने बीएस-4 स्टॉक को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में ग्रामीण इलाकों से तेजी आई है। 


Pages