रैपर हटाकर बेची जा रहीं थीं एक्सपायरी दवाएं पायलट बाबा अस्पताल के मेडिकल स्टोर में छापा - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

रैपर हटाकर बेची जा रहीं थीं एक्सपायरी दवाएं पायलट बाबा अस्पताल के मेडिकल स्टोर में छापा


हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर ने गुरुवार को मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। इस दौरान पायलट बाबा अस्पताल के शिवा मेडिकल स्टोर पर रैपर हटाकर एक्सपायरी दवाएं बेची जा रही थीं। फ्रिज खराब होने की वजह से वैक्सीन को खुले में रखा गया था।
 

वहीं, संजीवनी अस्पताल के मेडिकल स्टोर का लाइसेंस ही नहीं मिला। वहां सिजेरियन उपकरणों पर धूल जमी थीं, जबकि ग्लूकोज की बोतल शौचालय के बाहर पड़ी थी। इस पर दोनों को सील कर दिया। 

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी को देखते हुए यह छापे मारे थे। शिवा मेडिकल स्टोर में दराजों में कई प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाएं भी मिलीं, जिनका रिकॉर्ड स्टोर संचालक नहीं दिखा सका। इस स्टोर पर फार्मासिस्ट की बजाय अप्रशिक्षित युवक दवा बेचता मिला। 

अन्य मेडिकल पर मिले फार्मासिस्ट 
ड्रग इंस्पेक्टर ने कनखल स्थित मैक्स अस्पताल जनजीवन के मेडिकल स्टोर, दुर्गा, कान्हा आदि मेडिकल स्टोर की जांच की। रखरखाव आदि के साथ साफ सफाई उचित न मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया। हालांकि इन तीनों स्टोरों पर फार्मासिस्ट मौके पर मिले। ड्रग इंस्पेक्टर ने अभियान जारी रखने की बात कही। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।  


रुड़की में पंजाब पुलिस का मेडिकल स्टोर पर छापा



रुड़की में नशीली दवाई बिक्री की सूचना पर पुलिस ने एक मेडिकल पर छापामारी की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक मेडिकल स्वामी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मेडिकल स्वामी के संबंध में जानकारी जुटाई। इसके बाद पंजाब पुलिस वापस बैरंग लौट गई।

बृहस्पतिवार को पंजाब के जिला पटियाला के थाना राजपुरा के एसआई बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने इंस्पेक्टर राजेश साह से मुलाकात की। साथ ही बताया कि उन्होंने तीन मार्च को नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी अवतार सिंह को गिरफ्तार किया था।

उसके पास से बड़ी संख्या में नशीली दवाइयां बरामद की थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह रुड़की के सुनहरा स्थित एक मेडिकल से नशीली दवाइयां लाता था। मामले की जानकारी देने पर पंजाब पुलिस स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सुनहरा रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची।

वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले मेडिकल स्वामी मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दुकान स्वामी के न मिलने पर पंजाब पुलिस वापस लौट गई। स्थानीय स्तर पर मेडिकल स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 



Pages