अंकुर अभियान-प्रथम फोटो अपलोड में भी इंदौर अव्वल - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

अंकुर अभियान-प्रथम फोटो अपलोड में भी इंदौर अव्वल

 

 



पर्यावरण मंत्री श्री डंग द्वारा त्यौहारों पर पौध-रोपण की अपील

जबलपुर- 

इंदौर निवासी अंकुर अभियान में लगभग 2 लाख 80 हजार प्रथम फोटो अपलोड कर प्रदेश में सबसे आगे चल रहे हैं। इंदौर के बाद शिवपुरी जिले से एक लाख 93 हजार और भोपाल से एक लाख 80 हजार से अधिक पौधों की पहली फोटो अपलोड की गई है। प्रदेश के अब तक 13 लाख 12 हजार से अधिक लोगों ने अभियान में रजिस्ट्रेशन कर 31 लाख 24 हजार वायुदूत एप पर प्रथम फोटो अपलोड की है। प्रतिभागियों द्वारा 2 लाख 85 हजार द्वितीय फोटो और 45 हजार तृतीय फोटो अपलोड की गई है। कुल 2 लाख 83 हजार 521 सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किये जा चुके हैं।

पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन और आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों से पौध-रोपण कर त्यौहार मनाने की अपील की है। मंत्री श्री डंग ने कहा कि पौध-रोपण कर त्यौहार को यादगार बनाएँ और पर्यावरण-संरक्षण में अमूल्य योगदान दें। अंकुर अभियान में प्रथम फोटो अपलोड करने वाले वरीयता के आधार पर प्रथम 15 जिले - इंदौर, शिवपुरी, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मुरैना, धार, बुरहानपुर, रीवा, दतिया, ग्वालियर और रतलाम हैं। पंजीयन के आधार पर प्रथम 15 जिलों में- नर्मदापुरम, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, भोपाल, दतिया खरगोन, सीधी, अशोकनगर, ग्वालियर, गुना, मुरैना और सागर जिला शामिल है।


Pages