जबलपुर-
हरियाली अमावस्या से प्रारंभ हुए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत बुधवार को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा पाटन विकासखंड के ग्राम आगासोद में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर इंदिरा त्रिपाठी वरिष्ठ, कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव ने पाटन विकासखंड के आगासौद निवासी किसान रामकुमार राजपूत के प्रक्षेत्र में किसानों के साथ पौधारोपण किया।
ज्ञात हो कि पौधारोपण के पाटन विकासखण्ड पाटन के लगभग 25 से 30 गांव में किसानों के खेतों पर पौधारोपण करा कर प्रकृति एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की रुचि, भूमि की अनुकूलता एवं मौसम व ऋतु के अनुसार पौधों का चयन किया गया। चयनित पौधों में नीम, पीपल, बरगद, करंज के साथ-साथ आम, अमरूद, कटहल, करौंदा व जामुन के पौधे लगवाये गये हैं ताकि कृषकों को आर्थिक लाभ भी मिले।
आगासौद में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जागृति साहू, सीमा राउत, पी के शर्मा, जे पी त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम में किसानों द्वारा किये गये पौधारोपण का वायुदूत पोर्टल पर पंजीयन भी करवाया गया।

