जबलपुर-
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कियॉस्क संचालकों द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर
से शास्त्री ब्रिज और चुंगी नाका होते हुये करमेता तक तिरंगा रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली का शुभारंभ अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस श्री चित्रांशु त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य कार्यालय प्रबंधक शोएब सिद्दीकी ने बताया कि बाईक पर निकाली गई तिरंगा रैली में जबलपुर जिले के 63 कियॉस्क संचालक (वीएलई) शामिल थे।




