एनडीआरएफ टीम ने पनागर में छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

एनडीआरएफ टीम ने पनागर में छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

 

 









जबलपुर- 

एनडीआरएफ बनारस की टीम ने आज पनागर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक के छात्रों को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव एवं राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया। टीम कमांडर निरीक्षक बिसपाल लाल की अगुवाई वाली एनडीआरएफ की इस टीम द्वारा प्रशिक्षण में सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशमन और आग से बचाव की तकनीक, रस्सी से बचाव तकनीक, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना तथा हीट स्ट्रोक से बचाव आदि विषयों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम एवं शाला के छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जन जागरूक पैदा करने तिरंगा रैली भी निकाली।

Pages