जबलपुर-
अंकुर कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को अनुभाग गोरखपुर के अंतर्गत पौधारोपण के कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में गोरखपुर तहसील नये कार्यालय भवन के लिये चिन्हित स्थल पर 250, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज परिसर में 550 एवं ज्ञान गंगा कॉलेज परिसर में लगाये गये 100 पौधे शामिल हैं । नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला के मुताबिक इनके अलावा तक्षशिला कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया। लगाये गये सभी पौधों के फोटो अंकुर वायुदूत एप पर डाउनलोड कराया गया। कार्यक्रमों में एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी भी मौजूद थीं। गोरखपुर तहसील और अनुभाग कार्यालय के लिये चिन्हित स्थल पर पौधारोपण कर्मचारी और अधिवक्ताओं के सहयोग से किया गया l



