आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम में अनंत मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में राष्ट्रीय ध्वज वितरण - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम में अनंत मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में राष्ट्रीय ध्वज वितरण




जबलपुर  - आओ मिलकर ये बीड़ा उठाये,ले हाथों में तिरंगा और हर घर में फहराएं महोदय जी आज दिनांक 12.08.2022 दिन शुक्रवार समय दोपहर 02:30 बजे आजादी का अमृत महोत्सव अभियान मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत अनंत मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में सभी स्टॉफ को हॉस्पिटल द्वारा तिरंगा झंडा वितरित किये गए इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ.बी.के.पांसे,डॉ. मानिक पांसे,डॉ.नचिकेत पांसे, डॉ.अबोली पासे,डॉ.पारिजात पांसे, सी.ई.ओ. डॉ. मुकुल नेमा,मोहित दुबे एवं हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर,नर्सिग स्टॉफ,समस्त मैनेजर सुपरवाइजर हाउस कीपिंग स्टाफ एवं सिक्योरिटी स्टॉफ उपस्थित रहे।





Pages