मां भारती संस्था ने ओढ़ाई धरती मां को ओढ़नी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

मां भारती संस्था ने ओढ़ाई धरती मां को ओढ़नी


जबलपुर - 'सांस नई आस नई', अंकुर अभियान के चलते 'मां भारती' संस्था के तत्वावधान में प्रकृति को अच्छादित करने पौधारोपण का आयोजन किया गया।


आज कलेक्ट्रेट परिसर और नेपियर टाउन में मां भारती के सदस्यों द्वारा विविध प्रकार के 11 फलदार पौधे रोपण किए गए। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जी ने कहा की पौधे धरती मां की ओढ़नी है, उनका श्रृंगार हैं। पौधों से हमारी सांसे जुड़ी हुई है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना आवश्यक है और यही हमारे विकास की आधारशिला भी है। उन्होंने बताया की प्रकृति की रक्षा के लिए, मानव जीवन के उद्धार के लिए, ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए संस्था माँ भारती हमेशा अग्रणी और संकल्पित रहेगी ।


कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने बताया की अंकुर कार्यक्रम के तहत नागरिकों की सहभागिता से बुधवार 10 अगस्त को जिले भर में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं एवं इस महाअभियान को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने का आग्रह भी नागरिकों से किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में नागरिक न केवल ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें बल्कि उनके संरक्षण की शपथ लेकर रोपे गये पौधों के साथ अपनी फोटो अंकुर कार्यक्रम के वायुदूत एप पर अपलोड भी करें और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रकृति के संरक्षण और धरती को हरा भरा करने के संकल्प को पूरा करें।


समारोह में 'मां' भारती' सचिव सुषमा बजाज, कोषाध्यक्ष उत्का साहू, पुष्पा केसरी, उर्मिला साहू, सरला घर, नीलम साहू, सुखवर्षा, नेहा सीरवानी, सारिका, माधवी, शैली कपूर आदि की उपस्तिथि सराहनीय रही ।

Pages