जबलपुर-
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने आज पाटन में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तहसील कार्यालय पाटन से निकाली गई इस रैली में विधायक श्री अजय विश्नोई भी शामिल हुये।
एसडीएम पाटन शाहिद खान एवं तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी की अगुआई में निकाली गई तिरंगा रैली भारत माता की जय के नारे लगाते हुये तहसील कार्यालय से शासकीय अस्पताल और पाटन चौक होते हुये वापस तहसील कार्यालय पहुँची । रैली में पाटन तहसील कार्यालय एवं पाटन में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी हाथों में तिरंगा लिये हुये थे । रैली के समापन पर विधायक श्री अजय विश्नोई ने अपने विचार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व की जानकारी दी तथा नागरिकों हर घर तिरंगा अभियान में 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)