संभागायुक्त ने व्हीसी में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों, स्वास्थ्य व शैक्षणिक गतिविधियों की भी समीक्षा की - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

संभागायुक्त ने व्हीसी में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों, स्वास्थ्य व शैक्षणिक गतिविधियों की भी समीक्षा की

 

जबलपुर-

संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को उनके जिले में चल रहे ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं रैंकिंग की समीक्षा कर कहा कि इस क्षेत्र में अपने जिले की रैंकिंग सुधारें साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष ध्यान दें। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में ग


ति लाने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि वे अपने जिलों में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों पर निगरानी रखें तथा रैंकिंग को बेहतर बनाने के प्रयास भी करें।

उन्होंने कहा कि अंकुर अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण करें और वायुदूत एप में अपलोड करें। सभी जिले पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पौधारोपण करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पौधारोपण करते समय समुचित रूप से गड्‌ढे बनायें और ध्यान रखें कि पौधे भी ज्यादा छोटे न हों। पौधारोपण के बाद पौधे की सुरक्षा भी की जाये।

व्हीसी में संभागायुक्त ने शैक्षणिक गतिविधियों पर कलेक्टरों से चर्चा करते हुये जर्जर शाला भवनों की मरम्मत के प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जर्जर शाला भवनों की मरम्मत के कार्य जनभागीदारी योजना अथवा डीएमएफ फंड से भी कराये जा सकते हैं । श्री चंद्रशेखर ने कहा कि भवन की मरम्मत होने तक ऐसी शालाओं को अन्य उपलब्ध स्थानों पर लगाया जाये ।

संभागायुक्त ने स्कूलों से ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश देते हुये कहा ऐसे बच्चों को वापस स्कूल लाने की जिम्मेदारी सबंधित शाला के शिक्षकों को दी जाये । शिक्षक ऐसे बच्चों के घर जायें उनके अभिभावकों से स्कूल मिलें और उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करें ।

संभागायुक्त ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य मे हुई प्रगति की जिलेवार समीक्षा भी व्हीसी में की। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के दर्ज प्रकरणों और निराकरण का ब्यौरा भी कलेक्टरों से लिया। उन्होंने जिला कलेक्टरों को स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये तथा बनकर तैयार हुये प्रमाण पत्र पालक शिक्षक संघ की बैठकों, बाल उत्सव एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित कराने कहा।

व्हीसी में अस्पतालों के समुचित प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे टीकाकरण, एनआरसी और एसएनसीयू में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये वहीं उन्होंने कहा कि मरीजों के सैंपल लेने के बाद उनकी रिपोर्ट मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि जिन सीएमएचओ के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट ठीक नहीं है उन्हें नोटिस देना सुनिश्चित करें। व्हीसी के दौरान कमिश्नर कार्यालय में छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Pages