शी कैन स्टैंड फाउंडेशन द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान का सफल आयोजन - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

शी कैन स्टैंड फाउंडेशन द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान का सफल आयोजन

 




जबलपुर-

शी कैन स्टैंड फाउंडेशन द्वारा 9 अगस्त दिन में 12 बजे से शाम 5 बजे तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह आयोजन स्वतंत्रता के 75वे वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना है, इस प्रकार ना केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा। इस भव्य आयोजन में शी कैन स्टैंड फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क झंडा वितरण किया गया तथा संप्रेषण गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई राखी की सेल की गई। बच्चों के इस कलात्मक कार्य को लोगों ने उत्साह पूर्वक सराहा और राखियां खरीदी। रंजना हिनोतिया द्वारा फूडी हब काउंटर लगाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. सलोनी सिडाना जिला पंचायत सीईओ, श्री विनीत कुमार रजक डीआईसी, महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स से रवि गुप्ता और युवराज सिंह ग्रेवाल, उमेश अग्रवाल जज जिला कस्टमर कोर्ट, अग्रांशु द्विवेदी जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर उपस्थित थे। इस अवसर पर शी कैन स्टैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष शिविना आहूजा, और पूरी टीम श्वेता गोटिया, डॉक्टर कामना श्रीवास्तव, पंखुड़ी तनेजा, गुरप्रीत कौर, श्री राजेश बुनकर तथा विधि अग्रवाल, प्रियंका ने इस आयोजन को सफल बनाया। शी कैन स्टैंड फाउंडेशन के साथ कई संस्थाओं ने अपना योगदान दिया। वहीं शक्ति क्लब दिलशान सिंधी क्लब ,डीवा क्लब, महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स, पिंक पर्ल, एक पहल, सिंधी यूथ क्लब, फ्लाई अवे फाउंडेशन यह सभी संस्थाएं 15 अगस्त तक इसी तरह शी कैन स्टैंड फाउंडेशन के साथ सहयोग जारी रखेंगी।

Pages