दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने शिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न. - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने शिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न.

 


जबलपुर

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित दिव्यांग बच्चों के अध्यापन हेतु शिक्षकों का पांच दिवसीय ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में आज शुक्रवार को संपन्न हुआ।

 

पाँच दिनों के इस प्रशिक्षण में जिले के ऐसे प्रत्येक स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया जहां दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित बच्चे अध्यनरत हैं। ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा के इस प्रशिक्षण में 30-30 शिक्षक शामिल हुये। इनके साथ  विकासखंड के मोबाइल स्रोत सलाहकार को भी प्रशिक्षण दिया गया।

 

जिला समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र योगेश शर्मा के अनुसार 13 से 17 अक्टूबर तक के इस प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षकों द्वारा ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा सिखाई गई। मूल्यांकन डाइट के प्रभारी प्राचार्य अजय दुबे  ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में सभी उपस्थित शिक्षकों को आधारभूत ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा समझ जाना सराहनीय है। प्रशिक्षण में राज्य शिक्षा केंद्र से प्रशिक्षित  मास्टर ट्रेनर द्वारा पूरे 5 दिन  प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सामाजिक न्याय विभाग की संस्थाओं का भी सहयोग रहा।

Pages