12वीं का अंग्रेजी पेपर भी आउट, वायरलेस डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

12वीं का अंग्रेजी पेपर भी आउट, वायरलेस डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी

 



हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों का आउट होने का सिलसिला सोमवार को हुई 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा में भी जारी रहा। पहले 11:58 पर कुछ प्रश्र पत्र व्हाट्सअप के विभिन्न ग्रुपों में वायरल हुए। बोर्ड जांच में ये फर्जी पाए गए। मगर करीब एक बजे असल पेपर भी आउट होकर सोशल मीडिया पर फैल गया।


 

बोर्ड के तमाम प्रयास के बावजूद भी यह पता नहीं लग पाया कि ये पेपर कहां आउट हुआ। हालांकि परीक्षा केंद्र पर सोमवार को पुलिस की सख्ती दिखी और ब्राह्य हस्तक्षेप कम रहा। बोर्ड उड़नदस्ते ने हांसी के बांस गांव में विशेष डिवाइस भी बरामद की है। प्रदेश भर में सोमवार को 347 नकलची पकड़े गए। ड्यूटी में कोताही के चलते सात सुपरवाइजर को रिलीव किया। वहीं दो प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए।

लगातार पेपर आउट होने के कारण किरकिरी झेल रहे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को सख्ती बरती। सभी फ्लाइंग स्क्वायड, पर्यवेक्षकों को अलर्ट किया। साथ ही सभी जिला पुलिस अधीक्षकों ने भी पुलिस ड्यूटी बढ़ाते हुए नकल नहीं होने देने की हिदायत जारी की। बावजूद इसके सुबह करीब 11:58 पर सोशल मीडिया पर प्रश्र पत्र वायरल हुआ।

बोर्ड अधिकारियों तक यह पहुंचा तो जांच करवाई गई और पाया कि यह फर्जी है। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही लगभग सभी कोड के असल प्रश्र पत्र भी वायरल हो गए। बोर्ड अधिकारियों तक ये भी पहुंचे तो जांच करवाई गई। मगर यह पता नहीं लग पाया कि आखिरकार प्रश्र पत्र कहां से वायरल हुए।



वायरलेस डिवाइस से हो रही थी नकल


बोर्ड उड़नदस्ते ने हांसी के बांस गांव के एक परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान विशेष डिवाइस से नकल करते एक परीक्षार्थी को काबू किया। यह मोबाइल जैसी डिवाइस थी जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट किया हुआ था। इसमें फोन का सिर्फ सिम कार्ड जैक प्रयोग करते हुए बनाया गया था। फ्लाइंग टीम से पहले ही छात्र ने ब्लूटूथ फेंक दिया। डिवाइस छात्र से बरामद की गई। उसका केस दर्ज किया गया।

347 नकलची पकड़े, सात सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा में 347 नकलची पकड़े गए। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने जिला पानीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और 16 नकल के केस पकड़े। परीक्षा केंद्र रावमावि कालखा-1(बी-1)(पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक ऊषा कुमारी, प्रवक्ता संस्कृत, रावमावि वैसर को परीक्षा ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया।

अध्यक्ष के विशेष उड़नदस्ते ने परीक्षा केंद्र रावमावि मांडी (महेंद्रगढ़) पर नियुक्त पर्यवेक्षक विक्रम सिंह, डीपीई, रावमावि शाहबाजपुर और परीक्षा केंद्र रावमावि प्रेम नगर, अंबाला सिटी-41 पर नियुक्त पर्यवेक्षक रजनी, पीजीटी को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया गया। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उड़नदस्ते ने जिला पानीपत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और नकल के 38 केस पकड़े। जिनमें दो केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। परीक्षा केंद्र राकवमावि मतलौडा-2(बी-1)(पानीपत) पर असली परीक्षार्थी अनुक्रमांक 3020331626 व 3020331632 के स्थान पर नकली व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़े गए।

इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र रा. मॉडल संस्कृति वमाढवि जीटी रोड-8 (बी-1)(पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक दीपा रानी, पीजीटी, अर्थशास्त्र और परीक्षा केंद्र रावमावि कवि (पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक आशा रानी, विज्ञान अध्यापक, रावमावि शादोपुर को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उड़नदस्तों ने नकल के कुल 293 मामले दर्ज किए और परीक्षा केंद्र रावमावि महमूदपुर (सोनीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक प्रमिला, टीजीटी, राकमावि नूना खेड़ा व पर्यवेक्षक संदीप कुमार, टीजीटी, डीएचएस जागसी को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया।


Pages