कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक सभी विदेशी दौरे रद कर दिए हैं। निर्धारित अवधि तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर नहीं जाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय के राजनीतिक एवं संसदीय मामले विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर कोई सरकारी प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर नहीं जाएगा। तत्काल प्रभाव से सभी दौरे रद कर दिए हैं। इसलिए आदेशों की अनुपालना करें। सभी अपने विभागों को इसके बारे में अवगत करा दें।