जबलपुर -
राज्य शासन
के आयुष विभाग द्वारा जबलपुर जिले में ऐतिहासिक एवं पर्यटल स्थलों में आज
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगाभ्यास के
कार्यक्रमों का आयोजन कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। योगाभ्यास के ये
कार्यक्रम भेड़ाघाट, केन्द्रीय जेल, जिले में संचालित आयुष औषाधलयों, सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा आयुष ग्रामों में
आयोजित किये गये। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी के अनुसार इन कार्यक्रमों
में भेडाघाट में नर्मदा तट पर 344 नागरिकों ने योगाभ्यास किया। इसी प्रकार
केन्द्रीय जेल में 335 बंदियों ने योगाभ्यास के कार्यक्रम में सहभागिता की। हेल्थ
वेलनेस सेंटरों में 917, आयुष ग्रामों में 343 एवं आयुष औषधालयों में
687 लोगों ने हिस्सा लिया।
